jio book laptop 2023 will blow your mind | jio 4G laptop JioBook launched for just Rs 16499, know what is special

Reliance Jio has launched the second generation of jio book laptop (2023) in India this year. As everyone knows Jio had launched jio book laptop last year, but it was available only to select people. But this time Mukesh Ambani's Reliance Jio has launched JioBook (2023) with a bang entry in India. Which has been kept lighter in better processor, advance feature and weight than the previous laptop.

The previous laptop was 1.2 kg. And the new jio book 2 is only 990 gm. Which will already have 4G SIM insert and will also have the facility of built in cellular connectivity. These can be purchased from the online shopping platform Amazon. Read the full article to know about its features and powerful specifications.

jio-book


About jio book laptop

As till now we and the rest of the computer or laptop are connected to the internet through wifi, LAN or USB cable, but the best thing about jio book laptop is that jio already has 4G sim is in-build, so that user gets better and instant connectivity of jio 4G internet. Although it also has the option of wifi, but the in-build 4G sim makes it more advanced. Therefore it can also be called jio book 4g.

Window 7,8,10,11 has not been used like others in jio book laptop, jio OS has been used in this jio book, which is android base. That's why all mobile applications can be used in jio book. And chrome application has been used for internet surfing, as well as HD camera has been installed for video calls, and we will know in further detail what features and specifications are there in the rest of the jio book laptop.

Jiobook 2023 specifications

Display11.6  inch
CameraHD Camera Video calling
Resolution1366*768  pixel full HD
Storage64GB internal memory with expendable up to 265 GB
Ram4GB RAM
ProcessorMediatek MT 8788 Octa core 2.0 GHz
Thickness12.2mm
Weight990 gram
OSJio OS
Connectivity type4G LTE + Dual band Wi-Fi

Let us now understand all these specifications of JioBook in more detail.
Operating system: This jio book does not support Microsoft windows, but Jio has its own operating system which is called JIO OS. Which is android base, hence all mobile applications can be used in jio book.

Processor: Jio book has mediatek MT 8788 octa core/2.0 Ghz which is provided with 64 bit, while talking about graphics, mediatek's integrated HD graphic card has been provided in it.

Screen: Jio book has an 11.6 inch screen, which supports 1366 X 768 pixels.

Ram: LPDDR4 4GB ram is supported in jio book laptop but you cannot expand it further.

Hard Drive Size: Emmc in jio book laptop comes with 64 GB and you can expand it up to 256 GB.

Connectivity: If we talk about the connectivity of jio book laptop, it has the support of WI-FI and Bluetooth 5.0, and the best thing is that it also has the support of 4G LTE sim.

Camera: 2 megapixel front camera has been given for video calls in jio book laptop. This is an HD quality lens.

Battery: If we talk about the battery, then 4,000 MAh battery is available in jio book. According to the company, this battery is capable of giving a backup of up to 8 hours after full charge.

Dimension and weight: If we talk about the dimensions of Jio book, it is 35.5 x 30 x 8.6 cm, and its total weight is 990 gm. The thickness of the laptop is 12.2 mm.

Other hardware parts: Apart from all these, if we talk about other hardware parts, then jio book has 2 USB 2.0 port, 1 mini-HDMI, 3.5 mm audio jack, inbuild mic and inbuild audio speaker.

read also: computer kya hai 

Jio laptop price

You can buy Jio book laptop from Amazon India and the company's official website and offline Reliance stores. At present, the company has launched jio book in blue color. And if we talk about jio book laptop price, then after selling its laptop on Amazon India, Jio has also cleared its price, the price of Jio book laptop is Rs 16,499.

Jio Laptop Features

  • Jio book is giving you 100 GB cloud space, that too free.
  • 75+ keyboard shortcuts
  • 1 year quick heel antiwires security
  • multi tasking screen
  • C/C++, java, python and parl programming language support
  • Android base operating system
  • Android APK App Support
  • sim card slot with jio 4g sim
  • 1 Micro SD Card Slot
  • 3.5 mm headphone jack
  • 2 USB 2.0 ports
  • 1 mini HDMI port
  • In-build micro speaker
  • Comes with one year complete warranty.
  • Jio's apps stall in the laptop.
  • 30 watt charger
  • Jio store for applications.

Jio Book Pros And Cons

As you all know that every product has some advantages as well as some disadvantages. So till now we have talked about the good qualities of Jio Book, now let us talk about what are the shortcomings in it.

Any computer or laptop is incomplete without Microsoft Windows, working without Windows does not feel good, with Jio OS it feels as if we are working on a mobile. Since this is an android laptop, you have to install only APK applications.

Its screen is also not very clear because it is only HD screen, you will not be able to do muti tasking like you do in windows. And some people are very fond of playing games, so the same games can run on this OS which are in your mobile. Therefore, it is up to you to decide whether this laptop is useful for you or not.

What did you learn today?

I hope you like this article JIO Book laptop kya hai. Must have liked it. I have tried my best to provide complete information about JIO book laptop to the readers so that they do not have to search for that article on any other site on the internet. And you can get complete information about them only on our site technical achiever. How did you like this article JIO Book laptop kya hai? Do tell us by writing a comment so that we also get a chance to learn something from your thoughts and improve something.

Maya OS Kya Hai | most secure ऑपरेटिंग सिस्टम in army

MAYA OS kya hai in hindi, उबंटू और चक्रव्यूह क्या है

दोस्तो आज हम इस आर्टिकल मे जानेंगे की MAYA OS kya hai भारतीय सेना से windows os हटाने का, और उसकी जगह अपना भारतीय ऑपरेटिंग सिस्टम MAYA OS इन्स्टाल करने का भारत सरकार ने एक बहुत बड़ा निर्णय लिया है, लेकिन सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि जितने भी सरकारी विभाग हैं वहां पर भी कंप्यूटर्स है उसके अंदर विंडोस की जगह जो हमारे देश का बना हुआ मेड इन इंडिया MAYA OS इंस्टॉल किया जाएगा और शुरुआती दौर पर इसको डिफेंस  मिनिस्ट्री के अंदर इसको इंस्टॉल किया जा रहा है।

MAYA OS kya hai

 


OS क्या होता है

जैसा कि आप सब को पता होगा कि अगर आपको मोबाइल ऑपरेट करते हो कोई लैपटॉप हो गया कंप्यूटर हो गया हर एक चीज के अंदर आपको ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है, मतलब कि उसका जो इंटरफेस ह जैसे कि आप मोबाइल यूज करते हैं तो ज्यादातर मोबाइल में आजकल एंड्रॉयड आता है या फिर अगर आपके पास एप्पल का मोबाइल है तो उसके अंदर आई ओ एस देखने को मिलता है, उसी प्रकार से ज्यादातर अगर आप लैपटॉप कंप्यूटर हमारे देश में देखेंगे तो वह Microsoft windows पर चलता है उसका जो ऑपरेटिंग सिस्टम है वो windows है, इसी को OS कहा जाता है।

Maya OS क्यूँ बनाया गया

जिस प्रकार डिजिटली चीजों का इस्तेमाल बढ़ने लगा है, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस का इस्तेमाल बढ़ने लगा है, तो जो साइबर अटैक की खबरें हैं, मालवेयर की खबरें हैं, मतलब आपका कंप्यूटर हैक कर लिया जाता है, और आपसे यहां पर पैसे मांगे जाते हैं या आपकी पर्सनल डाटा गलत निकाल लिया जाता है और उसका गलत इस्तेमाल किया जाता है, हम इस तरह की चीजें लगातार ट्रबल कर हैं परेशानी में डाल रही हैं इंडिविजुअल्स को, बिजनेस को, लेकिन साथ ही साथ गवर्नमेंट एजेंसीज भी से परे नहीं है कई सारे गवर्नमेंट एजेंसी के ऊपर अटैक किया गया था।

डिफेंस में भी काफी लंबे समय से विंडोज का इस्तेमाल हो रहा था, बहुत इजी टू यूस था, सब windows के साथ फेमिलियर हो गए थे, वाइड अवेलबिलिटी थी, एप्लिकेशन की सपोर्ट करता था, तो इसकी वजह से सरकार लगातार इस्तेमाल कर रही थी, और सरकार को लगा कि कोई दिक्कत नहीं आएगी लेकिन जिस तरीके से साइबर अटैक्स बढ़ने लगे फिर उसके बाद सरकार ने डिसाइड किया कि नहीं हमें ऐसा करना पडेगा खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम बनाना पड़ेगा।

इसी को देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है, कि वह अब यहां पर एकदम सिक्योर जो ऑपरेटिंग सिस्टम है उसकी तरफ जायेगी इसी लिए भारत सरकार ने हमारे देश का बना हुआ MAYA OS है उसको डिफेंस मिनिस्ट्री के अंदर इम्प्लिमेंट करने का फेसला लिया क्यू की सबसे ज्यादा सीक्रेट डॉक्युमेंट्स सेना के पास ही होते है। कोई इन का दुर्पियोग न करें इसलिए MAYA OS इन्स्टाल किया जाएगा।

Maya ऑपरेटिंग सिस्टम का डेवलपमेंट कब और कैसे हुआ

छह महीने के अंदर अंदर इसको डवलप किया गया है, लेकिन इसकी प्लानिंग 2021 से चल रही थी दो हज़ार इक्कीस के पहले कोविड के दौरान अगर आपको याद हो तो कई सारे फौरन एलिमेंट्स के द्वारा हमारे देश में साइबर अटैक किया गया था। जैसे की सरकारी कंपनी है उसके ऊपर साइबर अटैक किया गया था, पावर ग्रिड के ऊपर अटैक किया गया था।

ये सारी जो प्रॉब्लम की उसको देखते हुए कहीं ना कहीं डिफेंस मिनिस्ट्री ने और सरकार ने decide, किया कि हमारे पास ये जो क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर है जो सिस्टम है, उसको बचाने की हमें पूरी कोशिश करनी चाहिए और इसकी वजह से हमने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज को हटाने का निर्णय लिया, और अपना made in India का एक ऐसा OS बनाने का फेसला लिया जो ज्यादा सिक्योर हो reliable हो।

इसी वजह से सरकार ने कई सारे जो एक्सपर्ट agencies है उसका यहां पर साथ लिया जैसे कि DRDO के अंदर जो हमारे एक्सपर्ट बैठे हैं जैसे - CDEC (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) NIC (नैशनल इन फॉर्मेटिंग सेंटर ) इसके अंदर जितने भी एक्सपर्ट है उनकी मदद लेकर यहां पर उबुन्टु जो प्लैटफॉर्म है उसी को यूज करते हुए MAYA OS बनाया गया है।

जो experts की टीम है उन्होंने इंडियन सॉफ्टवेयर कंपनी से भी मदद क लिए collaboration किया है, और साथ ही साथ IIT की भी मदद ली गई है, और छह महीने के अंदर इसको बनाकर तैयार कर दिया है।

Maya OS कब तक रोलआउट

इस साल आके अंत तक डिफेंस मिनिस्ट्री के अंदर सभी कंप्यूटर उसके अंदर यह MAYA OS और चक्रव्यूह इंस्टॉल हो जाएगा अभी के लिए इंडियन नेवी ने इसका जो uses का क्लीयरेंस दे दिया है, और इंडियन एयर फोर्स और आर्मी यह अभी इसको evaluate कर रही है, लेकिन जल्द ही ये भी अपना क्लीयरेंस दे देंगी, डिफेंस मिनिस्ट्री में इतने सारे लोग अभी ऑलरेडी विंडोज का इस्तेमाल कर रहे है, और अचानक से उनको बोला जाए दूसरा ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल करने के लिए तो बहुत प्रॉब्लम हो जायेगी।

अब खबर ये भी आ रही है की शायद 15 अगस्त मतलब independence day तक राष्ट्रपति भवन के साउथ ब्लॉक में साउथ ब्लॉक मे इन्स्टाल कर दिया जाएगा क्यू की वहाँ डिफेंस मिनिस्ट्री और प्राइम मिनिस्टर्स ऑफिस भी यहीं देखने को मिलता है, तो साउथ ब्लॉक के अंदर 15 august तक इस MAYA OS को install कर दिया जाएगा।

चक्रव्यूह क्या है

चक्रव्यूह बेसिकली ये एंटी वायरस और एंटी मालवेयर सॉफ्टवेयर है, जिसको MAYA OS के अंदर एंटी वायरस के रूप में डाला गया है जो एक फायरवॉल की तरह काम करके यूजर आर इंटरनेट के बीच virtual लेयर बनाता है, जिस से हैकर आपके कम्प्युटर पर हमला नहीं कर पाते है उसका नाम चक्रव्यू है। ये डवलप किया गया है यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के द्वारा ताकि कंप्यूटर सिस्टम को साइबर अटैक से प्रोटेक्ट करके रखा जाए।

उबंटू क्या है? Maya OS in Hindi

उबुन्टू एक ओपेन सोर्स प्लैटफॉर्म है, अगर आप इसकी वेबसाइट पर जाओगे तो आप भी डाउनलोड कर सकते हो और उसमे चेंजेस करके आप अपना खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम बना सकते हैं, इसलिए ये जो MAYA OS (ऑपरेटिंग सिस्टम) बनाया गया है वह इसी ओपेन सोर्स उबुन्टु प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है इसका मुख्य काम यही है कि जो साइबर अटैक हैं उससे हमें कहीं न कहीं निजात मिल सके इसलिए defense ministry ने ऐसा MAYA OS बनाया है, इसका इंटरफेस और फंक्शन काफी सिमिलर है, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम से ताकि यहां पर कोई ट्रांजीशन में प्रॉब्लम न आए।

ubuntu kya hai

सबसे ज्यादा interesting बात यह है की उबुन्टू Linux बेस्ड है, मतलब की उबुन्टू खुद Linux पर बनाया गया है, अगर आपको याद हो विंडोज के पहले लिनक्स का ही इस्तेमाल होता था, तो Linux भी एक प्रकार से फ्री हैंड ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर है, Linux को कोई भी डाउनलोड करके यूज कर सकता हैं, इसलिए उसी को बेस बनाते हुए उबुन्टू को बनाया गया था।

उबुन्टु जो डिजाइन किया गया है, वह काफी सिक्योर है इजी टू यूज है ये बहुत सारी एप्लिकेशन के साथ आता है, बहुत सारी application इन्स्टाल कर सकते हें, उबुन्टू एटीएम मशीन में भी प्रयोग किया जाता है, इस से आप खुद सोच सकते हैं, की उबुन्टू कितना सुरक्षित है।

Also read…

jio book laptop (2023)

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में क्या अंतर है

Maya नाम ही क्यों रखा गया (Maya OS Kya Hai)

ये जो नाम रखा गया है, ऐसा नाम का जिक्र अक्सर हमारे देश में सुना जाता है, जैसे मायावी शक्ति या माया जाल, माया का बेसिक अर्थ है भ्रम (illusion) मतलब की सामने वाले को ऐसा illusion (भ्रम) पैदा करके दिखाया कुछ और जाता है और कहा ये जाता है की ये वास्तविकता है पर वो वास्तविकता नहीं होती।

इसी तरह जो हैकर्स हैं जो साइबर अटेककर्स अगर वो हमारे डिफेंस मिनिस्ट्री के किसी कंप्यूटर पर अटैक करेंगे तो उनको लगेगा कि वह अटैक कर पा रहे हैं लेकिन वास्तविकता मे ऐसा नहीं हो रहा है, उनको जो दिख रहा है वह रियालिटी नहीं है, इसलिए इस MAYA OS को बड़ा ही अलग तरीके से बनाने की कोशिश की गई है ताकि कंप्यूटर सिस्टम को सिक्योर रखा जा सके।

जो चक्रव्यू शब्द आप सुन रहे हो यह महाभारत से लिया गया है महाभारत में चक्रव्यू जो मल्टी लेयर डिफेंस फॉर्मेशन का काम करता था, ठीक वेसे ही ये MAYA OS में भी काम करता है, जैसे आपको पहले बताया गया है की चक्रव्यू एन्टी मालवेयर एंड एंटी वायरस सॉफ्टवेयर है जो कि हैकर के अटेक से यूजर्स को प्रोटेक्ट करेगा।

MAYA OS का इंटरफेस कैसा है।

जैसा की आप सभी जानते है की किसी OS का इंटरफेस बहुत इंपॉर्टेंट होता है, MAYA OS का जो डिजाइन है वह काफी यूजर फ्रेंडली बनाया गया है, ये सभी तरह की एप्लिकेशन को सपोर्ट भी करता है, ये देखने और काम करने में बिल्कुल windows की तरह है, डिफेंस में कई सारे एप्लीकेशन का इस्तेमाल होता है, जैसे- Microsoft office, Photoshop, Auto-CAD, यह सारे ऐप्लिकेशन MAYA OS में चल सकेंगे, यही इसको सबसे खास बनाती है।

जो एप्लिकेशन windows में चल रहे हैं, वो सब आप इस MAYA OS में प्रयोग कर पाएंगे, साथ ही साथ इसके फीचर की मैं बात करूं तो क्लाउड स्टोरेज भी है, एन्क्रिप्शन भी है, डिजिटल सिग्नेचर, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन ये सारे सिक्योरिटी फीचर्स इसके अंदर हैं।

MAYA OS के लिए सबसे पहले डिफेंस ही क्यू

डिफेंस मिनिस्ट्री में एक लंबे समय तक इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं होता था, और आज भी कई ऐसे बड़े बड़े कम्प्युटर हैं, जिनमे इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं किया जाता, क्यू की अगर आपका कम्प्युटर या लैपटाप एक बार इंटरनेट से कनैक्ट हो जाता है तो उस पर साइबर अटैक होनी की संभावना ज्यादा हो जाती है।

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है की आपको यह लेख Maya OS Kya Hai ये आर्टिकल जरुर पसंद आया होगा, और साथ ही साथ Maya OS हमारे कम्प्युटर को हेकर्स से कैसे बचाता है, इस बारे मे भी संछेप में भी जानकारी देने की कोशिश की है, और MAYA OS के बारे मे भी पूरी जानकारी देने की कोशिश की है,ताकि readers को maya os, चक्रव्यू, उबुन्टू आदि के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी एक ही साइट पर मिल सके, इसके पश्चात भी अगर आपको कोई और जानकारी चाहिए तो हमको कमेंट करें ताकि आर्टिकल में और सुधार किया जा सके, या आपके सवाल पर अलग से आर्टिकल लिखा जाएगा।

यदि आपको यह लेख Maya OS हिंदी में पसंद आया तो कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये।

jio book laptop 2023 will blow your mind | jio 4G laptop सिर्फ 16499 रुपये में लॉन्च हुआ JioBook, जानें क्या है खास

Jio book kya hai, laptop price, 2023 specifications, Features

रिलायंस जियो ने भारत में इस साल jio book laptop (2023) मतलब की jio book की second generation लॉन्च कर दी है। जैसा की सबको पता है जियो ने पिछली साल jio book laptop को लॉन्च किया था, लेकिन वो सिर्फ चुनिंदा लोगों को ही मिल पाया था। लेकिन इस बार मुकेश अंबानी की Reliance Jio ने भारत में धमाकेदार एंट्री के साथ JioBook (2023) लॉन्च किया है। जो की पिछले लैपटाप की अपेक्षा बेहतर प्रोसेसर, advance feature and weight में भी हल्का रखा गया है।

पिछला लैपटाप 1.2 kg का था। और नया jio book 2 मात्र 990 gm का है। जिसमें पहले से ही 4G सिम इंसर्ट होगी और बिल्ट इन सेल्यूलर कनेक्टिविटी की भी सुविधा होगी। ये ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकता है। इसके फीचर्स तथा पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी के लिए आर्टिक्ल को पूरा पढ़ें।

jio book laptop


About jio book laptop

जैसा की अब तक हम लोग और बाकी के कम्प्युटर या लैपटाप में इंटरनेट कनैक्ट करने के लिए wifi, LAN या USB केबल के द्वारा इंटरनेट कनैक्ट किया जाता है, लेकिन jio book लैपटाप में सबसे अच्छी यही खास बात है, की पहले से ही jio की 4G सिम in-build है, जिससे यूजर को jio 4G इंटरनेट की बेहतर और इंसटेंट कनेक्टिविटी मिलती है। हालांकि इसमें wifi का भी ऑप्शन है, लेकिन in-build 4G सिम इसको और ज्यादा एडवांस बनती है। इसलिए इसको jio book 4g भी कहा जा सकता है।

jio book laptop में औरों की तरह window 7,8,10,11 का प्रयोग नहीं किया गया है, इस jio book में jio OS का प्रयोग किया गया है, जो की android base है।  इसलिए jio book में मोबाइल की सारी एप्लिकेशन का प्रयोग किया जा सकेगा। और इंटरनेट सर्फिंग के लिए chrome एप्लिकेशन का प्रयोग किया गया है, साथ ही साथ इसमे विडियो कॉल के लिए एचडी कैमरा लगाया गया है, और बाकी के jio book laptop में क्या क्या feature और specification हैं इसको हम आगे विस्तार से जानेंगे।

Jiobook 2023 specifications

Display

11.6  inch

Camera

HD Camera Video calling

Resolution

1366*768  pixel full HD

Storage

64GB internal memory with expendable up to 265 GB

Ram

4GB RAM

Processor

Mediatek MT 8788 Octa core 2.0 GHz

Thickness

12.2mm

Weight

990 gram

OS

Jio OS

Connectivity type

4G LTE + Dual band Wi-Fi

चलिये अब JioBook की इन सब स्पेसिफिकेशन्स को और विस्तार से समझते है।

Operatingsystem: इस jio book मैं Microsoft windows का support नहीं है, बल्कि जियो का खुद का operating system है जिसको JIO OS कहा जाता है। जो की android बेस है, इसलिए jio book में मोबाइल की सारी एप्लिकेशन का प्रयोग किया जा सकेगा।

Processor : jio book में mediatek MT 8788 octa core/2.0 Ghz जो की 64 bit के साथ दिया गया है वहीं ग्राफिक्स की बात करें तो इसमे mediatek का integrated HD graphic card दिया गया है।

Screen : jio book में 11.6 inch की screen दी गई है, जो की 1366 X 768 पिक्सल को सपोर्ट करती है

Ram: jio book laptop में LPDDR4 4GB ram का सपोर्ट दिया गया है लेकिन आप इसको और expend (बढ़ा) नहीं सकते हैं।

Hard drive Size: jio book laptop में Emmc 64 GB के साथ आता है और आप इसको 256 GB तक expend कर सकते हो।

Connectivity : jio book laptop की अगर Connectivity की बात की जाये तो इसमें WI-FI और Bluetooth 5.0 का support है, और सबसे अच्छा है की इसमें 4G LTE sim का भी सपोर्ट है।

कैमरा : jio book laptop में वीडियो कॉल के लिए 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह एचडी क्वॉलिटी वाला लेंस है।

बैटरी : अगर बैटरी की बात की जाये तो ​jio book में 4,000 MAh की बैटरी मिलती है। कंपनी के मुताबिक यह बैटरी फुल चार्ज के बाद 8 घंटे तक का बैकअप देने में सक्षम है।

Dimension and weight: अगर jio book की Dimension की बात की जाये तो 35.5 x 30 x 8.6 cm है, और इसका कुल weight 990 gm है। लैपटॉप की मोटाई 12.2 mm है।

Other hardware parts : इन सब के अलावा अगर हम और hardware parts की बात की जाये तो jio book में 2 USB 2.0 port है, 1 mini-HDMI, 3.5 mm audio jack, inbuild mic and inbuild audio speaker दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

JIO laptop price

Jio book laptop को आप सभी अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट तथा ऑफलाइन ​रिलांयस स्टोर से खरीद सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने jio book को blue colour (नीले रंग ) में लॉन्च किया है। और अगर jio book laptop price की बात की जाए तो Jio ने अपने लैपटाप को अमेजन इंडिया पर सेल करने के बाद इसके प्राइस को भी क्लियर कर दिया है, Jio book लैपटाप का प्राइस 16,499 है।

jio laptop features

  • Jio book आपको 100 जीबी cloud space दे रहा है, वो भी फ्री।
  • 75+ कीबोर्ड शॉर्ट कट
  • 1 year quick heel antiwires security
  • मल्टी टसकिंग स्क्रीन
  • C/C++, java, python and parl programming language support
  • Android base ओप्रटिंग सिस्टम
  • Android APK एप्लिकेशन सपोर्ट
  • सिम कार्ड स्लॉट jio 4G sim के साथ
  • 1 माइक्रो SD कार्ड स्लॉट
  • 3.5 mm हैड फोन जैक
  • 2 USB 2.0 पोर्ट
  • 1 मिनी HDMI पोर्ट
  • In-build माइक्रो स्पीकर
  • एक साल की कंप्लीट वारंटी आती है।
  • लैपटॉप में Jio के ऐप्स स्टॉल है।
  • 30 watt charger
  • Application के लिए jio स्टोर है।

Jio book pros and cons

जैसा की आप सभी जानते है की हर प्रॉडक्ट मे अच्छाइयो के साथ-साथ कुछ खामियाँ भी होती है। तो हमने अब तक jio book की अच्छाइयो की बात की अब बात करते है इसमे क्या-क्या कमिया है।

कोई भी कम्प्युटर या लैपटाप माइक्रोसॉफ़्ट विंडोज के बिना अधूरा है, बिना windows के काम करने पर अच्छा फील नहीं होता jio os के साथ ऐसा लगता है, जैसे हम मोबाइल पर काम कर रहे हों। क्यू की ये android लैपटाप है, इसलिए आपको सिर्फ APK एप्लिकेशन ही स्टॉल करनी होंगी।

इसकी स्क्रीन भी ज्यादा क्लियर नहीं है क्यू की सिर्फ एचडी स्क्रीन है, आप जैसे windows मे muti tasking करते हो इसमें नहीं कर पाओगे। और कुछ लोगो को गेम खेलने का बहुत शोक होता है, तो इस OS पर वही गेम रन हो सकते है जो आपके मोबाइल में होते हैं। इसलिए ये आपको तय करना है की ये लैपटाप आपके लिए उपयोगी है की नहीं।

Frequently asked question on operating system(FAQs)

जिओ लैपटॉप की कीमत कितनी है?

Reliance Jio ने भारत में धमाकेदार एंट्री के साथ जिओ लैपटाप 16,499 रुपये में लॉन्च किया है।

जिओबुक क्या है?

जिओ बुक एक सस्ता लेपटोप है, तो रिलायंस जिओ की तरफ से मात्र 16499 रुपये मे 6,499 रुपये में लॉन्च किया है। जिसमे jio os इन्स्टाल किया गया है, जिसमे mediatek MT 8788 octa core/2.0 Ghz का प्रॉसेसर के साथ 2 GB ram दिया गया है।

◆ क्या जियो लैपटॉप गेमिंग के लिए अच्छा है?

 रिलायंस ने अपने इस लैपटाप में mediatek MT 8788 octa core/2.0 Ghz का प्रॉसेसर के साथ 2 GB ram दिया गया है, और mediatek का ही इनबिल्ड ग्राफिक कार्ड है, ये configuration किसी हाइ गेम को सपोर्ट नहीं कर सकती है, इसलिए ये एक गेमिंग लैपटाप नहीं है। 

◆ जिओ लैपटॉप का नाम क्या है?

रिलायंस ने 31 जुलाई 2023 को भारत में jio का लैपटाप लॉन्च किया, जिसका नाम jio book है। jio book में 11.6 inch की screen दी गई है, और साथ ही mediatek MT 8788 octa core/2.0 Ghz का प्रॉसेसर के साथ 2 GB ram दिया गया है।

◆ जिओबुक का वेट कितना है?

 JioBook मैट फिनिश के साथ blue कलर में आता है, ये बहुत कॉम्पैक्ट और हल्के वजन के साथ लॉंच किया गया है, reliance jio के मुताबिक इसका वजन मात्र 990 ग्राम है। जो easy to carry है

आज आपने क्या सीखा?

मुझे उम्मीद है की आपको यह लेख JIO Book laptop kya hai. जरुर पसंद आया होगा । मेरी पूरी कोशिश रही है की readers को JIO book laptop के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी internet पर किसी दुसरे sites पर उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ना पड़े। और आपको हमारी साइट technical achiever पर ही उनको सम्पूर्ण जानकारी मिल सके। आपको यह लेख JIO Book laptop kya hai कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले।



seo friendly article कैसे लिखे-article writing in hindi

दोस्तो आपने एक ब्लॉग बनाया अब सबसे जरूरी होता है, Article लिखना, वो भी unique article लिखना क्यू की content is king लेकिन article सही तरीके से लिखना बहुत जरूरी है, और बहुत से लोग यही गलती करते हैं। क्यू की हम सोच तो लेते हैं, लेकिन सोच को शब्दों में बयान करना उतना ही मुश्किल होता हैं, आपका आर्टिकल सही तरीके से नहीं लिखा गया है, तो आपका आर्टिकल कितना भी अच्छा हो Google में rank नहीं होगा, जिस से आपके blog पर traffic नहीं आयेगा,जिस कारण earning possible नहीं है, अगर आप Google में rank करना चाहते हैं, तो आपको unique article के साथ-साथ SEO friendly article kaise likhe ये आना चाहिए।

तो आज हम इस article में यही सीखेंगे की seo friendly article kaise likh इसलिए ये सब जान ने के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूरु पढ़े।

article  kaise likhe article writing in Hindi

seo friendly article kaise likhe- article writing in Hindi

आर्टिकल एक ऐसा जरिया होता है, जिसे द्वारा हम अपनी बात को सरल भाषा में दुनिया के सामने रखते हैं, वो भी बहुत कम शब्दो में।

क्यू की हम सोचते बहुत ज्यादा हैं, लेकिन हम को article ऐसा लिखना पड़ता है, जो की कम sentence में पूरी बात आ जाए, जिसे पढ़ने के बाद लोग अपने imagination में पूरी कहानी रच लें,article के जरिये ही हम अपनी बात को दूसरों के सामने रख सकते हैं, Article किसी के भी बारे में लिखा जा सकता हैं, article लिखना भी आपने आप में एक कला है, अगर कोई व्यक्ति आपका article पढ़ रहा हो, तो पढ़ते समय उसको बोरियत महसूस न हो इस का भी हमको ध्यान रखना पड़ता है, और बहुत रोचक तरीके से लिखना पड़ता है।

जैसा की अख़बार, किताबें, मैगजीन में एक कहानी कैसे short में लिखी होती है , लेकिन शब्दो का चुनाव इतना सटीक होता है, जिससे कम शब्दो में पूरी कहानी बयान हो जाती है। इसी को article writing-what is article writing in hindi

Article Writing Format in Hindi – आर्टिकल लिखने का तरीका

आर्टिकल लिखने से पहले हम को ये पता होना चाहिए की हम आपने आर्टिकल में किस-किस topic को cover कर रहे हैं, फिर उसके बाद ही अपने article को उन topics के according define करें।

एक अच्छे writer को ये पता होना चाहिए की एक article की शुरुआत कैसे करनी हैं बीच में क्या लिखना हैं, और आर्टिकल का अंत कैसे करना है, अच्छा article लिखने के लिए हम नीचे दिए गये पॉइंट के बारे में बात करेंगे।

  • Title
  • Introduction
  • Body
  • Conclusion

Title

Article का title बहुत आकर्षक होना चाहिए, title ही एक ऐसा पहला पॉइंट है जिसको पढ़ने के बाद user समझ जाता है की article किस बारे में लिखा गया है, आपके title में आपका main keyword होना चाहिए।

अगर आप नहीं जानते हैं keyword क्या होता हैं तो इसे जरूर पढ़े:. 

Title ज्यादा से ज्यादा 60 से 65 character का होना चाहिए, कोशिश करें की title ज्यादा छोटा न हो थोड़ा लंबा हो, जैसे computer kya hai isko kisne banaya tha

Introduction

Title के बाद बारी आती है शीर्षक की जिसको introduction भी बोलते हैं, introduction को बहुत ध्यान से लिखना चाहिए,क्यू की introduction ही वो step है, जिसको पढ़ने के बाद user ये decide करता है, की उसको आर्टिकल पूरा पढ़ना है की नहीं, इसलिए इसको थोड़ा रोचक तरीके से लिखना चाहिए ताकि user को article पढ़ने में interest पैदा हो और वो पूरा आर्टिकल पढ़ने पर मजबूर हो जाए।

Introduction में वो सारे point बताने चाहिए जिनके बारे में आपने आर्टिकल लिखा हैं, ताकि user को उसके सवालो का जवाब मिल जाये जो वो ढूंढने आपके आर्टिकल पर आया है, साथ ही साथ introduction informative होने के साथ-साथ SEO-friendly भी होना चाहिए, इसलिए introduction कम से कम 100 word का होना चाहिए, इस से छोटा introduction नहीं होना चाहिए।

Introduction में आपका main keyword होना चाहिए, और उस keyword को natural तरीके से use करना चाहिए, और उस keyword को BOLD में रखना चाहिए।

जैसे कि आप कंप्यूटर के बारे में आर्टिकल लिख रहे हैं, तो आप आपने introduction को कुछ इस प्रकार लिख सकते हैं।

दोस्तो आपने कभी न कभी कम्प्युटर के बारे में सुना होगा आज हम लोग computer kya hai aur ये kese kaam karta hai के बारे में बात करेंगे, क्या आपको पता है, की कम्प्युटर की जीतने फायदे हैं उतने ही नुकसान भी हैं।

पहले हम आपने दोस्तो के साथ समय व्यतीत करते थे लेकिन अब हमारी दुनिया कम्प्युटर तक ही सिमट कर रह गई है, computer हमारे जीवन में बहुत बड़ी क्रांति लाया है, ब्ला.. ब्ला.. ब्ला.. ब्ला.. ब्ला.. ब्ला.. और अंत में की हम इस article में ये ये point clear karenge................................. जिनको हम आगे विस्तार से जानेंगे।

इस तरह आप एक introduction लिख सकते हैं, आपका introduction ही आपके article की बुनियाद होती हैं, वो कहते हैं ना की बुनियाद जितनी मजबूत होती हैं, इमारत उतनी ही शानदार होती है।

हमेशा हमको अपने Article में कोशिश करनी चाहिए की ज्यादा से ज्यादा जानकारी दें सके, फालतू की चीज़ पर फोकस न करके information पर ध्यान देना चाहिए।

हमेशा याद रखो अपने user को कभी भी गलत या झूठी जानकरी न दे, चाहे आपको कितनी भी मेहनत करनी पड़े पर सही जानकारी दें, जिससे पाठक का आप पर भरोसा मजबूत हो।

Body

अब आपने title लिख लिया और introduction लिख लिया अब नंबर आता हैं body या main section का जहां आपको आपने हर point को विस्तार से बताना है, आपको हर वो बात बतानी है, जो user के लिए महत्वपूर्ण है या user जो जानकारी पाने आपके blog पर आया है वो सारी बात क्लियर करनी है।

आपको आपने main section में छोटे-छोटे पेराग्राफ का प्रयोग करना है, और साथ ही साथ headings का भी प्रयोग करना है, और heading में भी keyword का प्रयोग करना हैं और main keyword के साथ साथ हम related keyword भी use कर सकते हैं ।

क्यू की जैसा हमने आपको ऊपर बताया था की हमको आर्टिकल informative के साथ साथ SEO-friendly भी बनाना हैं, ताकि वो Google पर rank कर सके।

आपको seo के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो इसे जरूर पढ़े:.  

यहाँ आप वो सब detail में लिखना हैं, जो user को चाहिए इसलिए आपने article में प्रयोग की जाने वाले शब्दो की भाषा बहुत आसान और समझने लायक होनी चाहिए, जिससे पढ़ने के बाद user आपकी बात को आसानी से समझ जाए।

आपको एक ऐसा आर्टिकल लिखना है, जिसको पढ़ने के बाद user को और कहीं जाने की जरूरत न हो जैसे की आप अगर computer के बारे में बता रहे हैं तो आप निम्न points को heading के तौर पर cover कर सकते हैं।

  • कंप्यूटर क्या हैं
  • कंप्यूटर का इतिहास
  • कंप्यूटर की पीढियां
  • कंप्यूटर के प्रकार
  • कंप्यूटर की विशेषताएं
  • कंप्यूटर के उपयोग
  • कंप्यूटर के फायदे
  • कंप्यूटर के नुकसान
इसी तरह इन points के साथ आप computer पर एक पूरा main section लिख सकते हैं।

Main section में headings का होना बहुत जरूरी है, इसलिए हमको heading का ज्यादा प्रयोग करना है, कोशिश करें, heading में keyword का प्रयोग हो तो और अच्छा है।

Conclusion- निष्कर्ष

दोस्तो हमने title लिख लिया introduction लिख लिया main section लिख लिया अब बारी आती है, conclution की जी हां conclusion article का अंतिम भाग होता है, इसमें भी आपको अपना main keyword रखना है, इस भाग में आप लोगो से अपनी की गई गलती के लिए माफी मांग सकते हैं, आपके द्वारा लिखे गए article का review मांग सकते हैं, उनको आपके article को friends में whatsapp पर social मीडिया पर share करने को बोल सकते हैं।

साथ ही साथ आपको आपने आर्टिकल का एक छोटा सा overview लिखना चाहिए, और कुछ रोचक बनाने के लिए कुछ अपने आर्टिकल के important factor बताने चाहिए।

किसी आर्टिकल को लिखने के लिए ये 4 part होते हैं, जिनको आपको बहुत अच्छे से optimize करना आना चाहिए।

अब आप अच्छे से समझ गए होंगे की hindi में seo friendly article kaise likhe hain

अब आपको एक उदाहरण देकर और समझा देता हूँ, ताकि आप अच्छे से समझ जाएँ।

आपने अब तक computer के बारे में सारी जानकारी दे दी अब बात आती हैं conclution की वो कुछ इस प्रकार हैं :- दोस्तो आपके इस आर्टिकल में बहुत अच्छे से पता चल गया होगा की computer kya hai दोस्तो हमारे जीवन में computer की बहुत अहम जगह है, लेकिन हमको पूरी तरह से computer पर depend नहीं होना चाहिए, क्यू की computer आपको वही जानकारी देता है, जो उसमें program की गई है, मैं आशा करता हूँ, की आप मेरी द्वारा दी गई जानकारी से संतुस्त होंगे।

आपके अपनी सिकायत या सुझाव नीचे दिये गई comment बॉक्स में दे सकते हैं , और अगर ये article आपको पसंद आया हो तो apne दोस्तो में और social media के साथ share भी कर सकते हैं, धन्यवाद.......इस तरह से आप conclusion को लिख सकते हैं ।

How to write article in Hindi- आर्टिकल कैसे लिखें

अब तक आप ये जाना की article लिखने का तरीका क्या होता हैं, writing format क्या है, अब हम बात करते हैं, आर्टिकल लिखने से पहले किन किन चीजों का ध्यान रखना पड़ता है, वो बातें कुछ निम्न प्रकार से हैं।

Concentration- शांत वातावरण

दोस्तो आपने अक्सर देखा या सुना होगा कोई भी writer आर्टिकल लिखते समय शांति वाला स्थान का चुनाव करता हैं, क्यू की शांत वातावरण में हम अपने आर्टिकल पर concentrate कर सकते है

दिमाग शांत वातावरण में होगा तो हमारे दिमाग में ज्यादा लिखने के विचार आएंगे और हम अच्छे से imagination कर सकते हैं, लेकिन हम को अगर कोई disturb कर दे तो हम एक दम से imagination से बाहर आ जाते हैं , और फिर से दिमाग का अकाग्रचित करना बहुत मुश्किल हो जाता है ।

इमेजिनेशन-imagination

Imagination भी बहुत बड़ा role प्ले करता है आप imagination करके अपने मन में एक khubsurat आर्टिकल लिख सकते हैं वो सब चीजे सोच सकते हैं, की आपके user को क्या क्या information चाहिए और फिर उसके बाद वही आर्टिकल अपने लिखने में बयान कर सकते हैं , क्यू की आप article किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं बल्कि हजारों के लिए लिख रहे हो, इसलिए आपकी imagination power अच्छी होनी चाहिए, और imagination शांत वातावरण में ही की जा सकती है, जैसा हमने ऊपर बताया इसलिए शांत वातावरण का चुनाव करों।

Writing structure

हमको article लिखने से पहले उसका structure ready करना चाहिए की हमको अपने आर्टिकल में क्या क्या points के बारे में लिखना हैं, जिस से आपको आर्टिकल लिखते वक़्त ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा और एक अच्छा article बहुत कम समय में ready हो जाएगा।

Think then write-सोचे फिर लिखे

हमको जिस टॉपिक पर article लिखना हैं, पहले उसके बारे सोचें जानकारी लें Google से जानकारी लें जिस से आपको ये आइडिया हो जाएगा की जिस विषय पर आपको आर्टिकल लिखना है उसमें क्या-क्या होना चाहिए अगर आप पहले से preparation कर लेंगे तो लिखने के दौरान ज़्यादा सोचना नही पड़ेगा।

बिना सोचे अगर आप अचानक किसी आर्टिकल को लिखने बैठ जाओगे, तो आप लिखते वक़्त आधा टाइम इसी बात को सोचने में निकाल दोगे की क्या क्या लिखु, जिस से आर्टिकल भी पूरा नहीं लिखा जाएगा और ज्यादा informative भी नहीं होगा।

और article लिखते समय user से जुडने की कोशिश करें उसके लिए आप इन शब्दो का प्रयोग कर सकते हो

  • क्या आपको पता हैं
  • क्या आप मुझे बता सकते हैं
  • आप ही बताइए
  • जरा सोचिये

Reading habit in Hindi

आर्टिकल को लिखने से पहले Google में उससे जुड़े आर्टिकल को read करो जितना ज्यादा read करोगे उतना ही बेसिक आइडिया क्लियर होगा, की आपको article किस प्रकार का लिखना है, और साथ ही साथ आपकी knowledge की इम्प्रूव होगी और आपको ये भी clear हो जाएगा की article kaise लिखना है।

हमेशा unique आर्टिकल लिखे कभी copy past न करें, unique का मतलब होता हैं अपने शब्दो में लिखा गया आर्टिकल, आर्टिकल से जुड़े keyword को अपने article में add Karen क्यू की हमको article Google में rank भी तो कराना है, तभी तो traffic आयेगा और earning होगी।

छोटे छोटे पैराग्राफ लिखें-write small paragraph

जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया की हमको छोटे छोटे paragraph लिखते हैं, ताकि हमको लिखने में आसानी हो और user भी easily पढ़ सकें।

क्यू की हम एक ही बार में अगर long paragraph लिख देंगे तो user को पढ़ने में problem होगी वो भूल जाएगा की वो किस line पर था, इस से वो आपके article से बाहर निकल कर किसी और के आर्टिकल पर पहुच जाएगा जो Google की नजर में बहुत खराब बात हैं ।

Use headings in blog-

जैसा की पहले हमने बताया की use small paragraph इसी तरह हमको heading भी use करनी चाहिए, ताकि user को पढ़ने में रुचि पैदा हो न की बोरियत महसूस हो। Google भी heading में लिखा हुआ article ज्यादा rank करता हैं ।

Keyword stuffing

अपने आर्टिकल में हम को ज्यादा keyword stuffing नहीं करनी है, मतलब keyword को बार बार use नहीं करना है, जैसे 100 word के आर्टिकल में 1 या 2 बार same keyword use कर सकते हैं, हां हम related keyword का प्रयोग कर सकते हैं।

ADD images and info graphics

अपने article को interested बनाने के लिए आप को article में related images को जरूर add करनी चाहिए क्यू की बिना image वाले article पढ़ने में बोरियत होती है, इसलिए user का interest पैदा करने के लिए related images को add करना बहुत जरूरी है।

Target audience

आर्टिकल लिखने के साथ साथ audience को भी target करना है, की हम अपना article किस टाइप की audience के साथ share करना चाहते हैं, ऐसा करने से आप लोगो के साथ जुड़ सकते हैं।

जैसे आपका article computer के ऊपर हैं तो आप उसमें बच्चो के लिए कम्प्युटर कितना जरूरी ही अधोगिक छेत्र में कितना जरूरी हैं युवा पीड़ी के लिए विशेष योगदान.............

टॉपिक के According article लिखें

Perfect article वही होता हैं जो topic के according लिखा जाए, कई बार ऐसा होता हैं की हम article लिखते किसी topic पर हैं , और लिखते-लिखते दूसरे टॉपिक पर आ जाते हैं , ऐसा नही करना हैं, ये एक गलत आदत है, अगर ये आदत है, तो इसको सुधारिए।

मान लीजिये- आप अगर computer के बारे में लिख रहे हैं, तो सिर्फ कम्प्युटर के बारे में ही लिखिए यहाँ तक की example भी computer related ही दीजिये।

Remove unnecessary words

ज़्यादातर लोग ये गलती करते हैं, की ज्यादा लम्बा article लिखने के चक्कर में Google या इधर उधर से थोड़ा बहुत पढ़ कर आर्टिकल लिख देते हैं, और सोचते हैं की long article जल्दी rank करेगा ऐसा नहीं हैं, long आर्टिकल के लिए भी एक criteria हैं।

Article सिर्फ 2 बातों से rank होता हैं , आपका article unique हो, user-friendly और seo-friendly हो।

अगर आपको एक अच्छा content writer बनना हैं तो आपको content writing की practice करनी पड़ेगी, जिसके लिए आप Google पर लिखे हुए औरों के article को पढे उनको समझे की उन्होने अपने आर्टिकल में क्या क्या mention किया हैं आप उनसे बेहतर लिखने की कोशिश करें और रेगुलर base पर करते रहें, मेरा वादा है आपसे की आप एक बहुत अच्छे writer बन जाएंगे बस आपको मेहनत करनी पड़ेगी।

Conclusion

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हमने जाना की blog ke liye seo friendly article kaise likhe या और साथ ही ये भी जाना की article writing in hindi को gogole में rank कराने के लिए article लिखते समय किन किन बातों का ध्यान रखना है।

उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट जरूर अच्छी लगी होगी अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ निचे दिए गए social media handle button से ज़रूर share करें। दोस्तों हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में यदि कोई कमी हो या आपका कोई बेहतर सुझाव हो तो हमको कमेंट बॉक्स जरूर बताएं की आपको ये दी गई जानकारी कैसी लगी धन्यवाद।

SEO क्या है और कैसे करते है - what is SEO in hindi

दोस्तो आप सब ने कभी न कभी किसी blogger से या कहीं और से SEO word जरूर सुना होगा आखिर ये SEO क्या हैं और क्यू जरूरी हैं, अगर आप अपनी website या blog को Google में रैंक करना चाहते हो तो आपको SEO की knowledge होनी चाहिए। तभी आप Google में रैंक कर पाओगे। क्यू की अगर user Google पर कुछ सर्च करता हैं तो उससे जुड़ी website आपके सामने show होती हैं लेकिन अगर आपकी साइट Google में रैंक ही नहीं हुई होगी तो सर्च में आपकी website Google search में दिखाई नहीं देगी जिस के कारण traffic नहीं आएगा जिस से आपकी earning possible नहीं है। इसलिए अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको SEO kya hai के बारे में पता होना जरूरी है।

seo kya hai

Keyword Kya hai और यह कितने प्रकार का होता है?

दोस्तो आपने कभी किसी ब्लॉगर या content writer से या किसी site या YouTube पर keyword शब्द जरूर सुना होगा। आखिर ये Keyword Kya hai और यह कितने प्रकार का होता है?तो आज आपको इस article को पढ़ने के बाद keyword के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी, इसलिए article को अंत तक जरूर पढ़े । जब हम किसी topic को internet पर सर्च करते हैं, तो search करने में जो word use किए जाते हैं, वो keyword होते हैं, blogging में keyword का विशेष महत्व है, Google भी keyword से ही समझ पता है, की user क्या सर्च करना चाहता है। या आपकी post या Blog किस बारे में है।

Keyword Kya hai aur kitne prakar ke hote hain

 

अगर SEO (search engine optimization) की बात करें तो keyword अपनी अहम भूमिका निभाते हैं, तो चलिये आप को पूरी जानकारी देते हैं, की Keyword Kya hai और यह कितने प्रकार का होता है?


Keyword Kya hai

जब हम internet पर किसी topic को search करने के लिए जो Phrases का प्रयोग करते हैं, वो keyword है।
जैसे मान लीजिये हम को Samsung mobiles के बारे मे सर्च करना है,
तो हम गूगल पर सर्च करेंगे की Samsung s22 ultra mobile, ये एक keyword hai अगर हमको biryani सर्च करना है तो हम ऐसे सर्च करेंगे
Chicken biryani kese banaye
या chicken biryani recipe

ऐसे ही phrases को key word कहते है, internet पर एक ही keyword को लोग कई तरह से सर्च करते है। जैसे हमने ऊपर बताया Chicken biryani kaise banaye या chicken biryani recipie, दोनो keyword का मतलब एक ही है, बस सर्च करने का तरीका अलग है।

Keyword कम से कम 2 word से मिलकर बनता है, और ज्यादा से ज्यादा 5 word का हो सकता है

Definition of Keyword-कीवर्ड की परिभाषा

Google, yahoo पर कुछ सर्च करने के लिए जिन शब्दो का प्रयोग किया जाता है उन्हे keyword कहते हैं।

Types of keyword in Hindi - keyword के प्रकार

Keyword बहुत प्रकार के होते है। लेकिन सही मायने में keyword मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं।

  1. Short Tail Keywords
  2. Long Tail Keywords
  3. LSI Keywords

तो चलिये इन तीनों के बारें में विस्तार से समझते हैं ।

Short Tail Keywords

जैसा की नाम से पता चलता है, short tail मतलब छोटे keyword ऐसे keyword 1 से 3 word के द्वारा मिलकर बना होता है।
जैसे Samsung mobile, biryani kya hai, pubG game. इन सब मे keyword की length 3 word के अंदर है।

इस प्रकार के keyword में competition बहुत ज्यादा होता है, इसलिए new blogger को Short Tail Keywords rank कराना बहुत कठिन काम है। लेकिन इसका एक फाइदा भी है इस प्रकार के keyword पर traffic बहुत ज्यादा होता है।

Long Tail Keywords

जैसा की नाम से पता चलता है Long Tail मतलब लंबे keyword Long Tail Keywords की length 3 words से अधिक होती है। जैसे motor kaise kaam karti hai, chicken biryani kaise banaye, blog kaise likhe hindi me.
इस प्रकार के keyword में competition बहुत कम होता है। इसलिए ये आसानी से rank कर जाते है। इसलिए new blogger को ज्यादा focus Long Tail Keywords पर करना चाहिए।

LSI Keywords 

LSI keyword का मतलब Latent semantic indexing. है, मतलब की main keyword से संबन्धित related keyword को LSI keyword कहा जाता है। इस प्रकार के keyword का use करने से आपके article के keyword stuffing की problem भी solve हो जाती है। SEO के हिसाब से भी LSI Keywords का भी article में main role होता है। इस प्रकार के article Google में बहुत जल्दी index होते हैं।
जैसे आपका main keyword hai- on page SEO तो इसके LSI keyword होंगे on page SOE tool, how to do on page seo, on page seo kyu kiya jaata hai, seo करने के फायदे।

Key word stuffing in SEO

जैसा की नाम से समझ आता है, stuffing मतलब भरना किसी article मे main keyword bahut बार use किया जाता है, तो वो keyword stuffing कहलता है, Google के rules के according कोई user अपने article मे same keyword बार बार प्रयोग करता है तो Google penalty भेज देता है। इसलिए हमको article में keyword stuffing नहीं करनी चाहिए।  

जैसे हमारा main keyword hai- Google planner और अगर हम अपने article के बार बार Google planner लिखे तो इसी को keyword stuffing कहेंगे, इस से बचने के लिए हम LSI keyword का use करते है जैसा हमने ऊपर LSI के बारे में बताया है।
हमको perfect article लिखने के लिए अपने topic से जुड़े keyword को search करना पड़ता है जिसे keyword research कहते हैं।
अब हम विस्तार मे जानते है keyword research क्या होता है और keyword research कैसे किया जाता है।

Keyword research kya hai in hindi

किसी article को google में अच्छी ranking दिलाने के लिए कोन से keyword पर article लिखें या हम जिस post को लिख रहे है उसके लिए कोन सा keyword अच्छा रहेगा इसी प्रक्रिया को Keyword research कहते है।

Keyword research kaise Karen- कीवर्ड रिसर्च कैसे करते हैं

जब भी आप कोई blog या article लिखते है तो हम को उस blog या article से जुड़े keyword research करते है।
Keyword research करने के लिए हमको कीवर्ड टूल की जरूरत पड़ती है। keyword research के कुछ कीवर्ड टूल free होते हैं, कुछ paid होते हैं।

keyword research kaise kare

 

जिसमें से कुछ keyword tools इस प्रकार हैं, और साथ ही ये बताया गया है की वो tool free हैं या paid  

Google Keyword Planner - Free

Ubersuggest - 7 days free then paid

SEMRush     - 7 days free then piad

Ahref            -  Fully paid

हम keyword research मे google के auto suggest और related keyword जो Google खुद हमको बताता है की हम इनको भी as a keyword use कर सकते है। 

keyword research kaise kare 

Keyword research करते वक़्त हमको 3 चीजों का ध्यान रखना पड़ता है।

Key word का search volume- 

इस से ये पता चलता है की keyword का monthly search कितना है। जिससे ये पता चलता है की ये keyword कितना popular है। 

Key word competition-

इस से ये पता चलता है की इस keyword को Google पर rank कराना कितना मुश्किल है कितना आसान है। 

Key word CPC -

Google से earning इसी CPC के द्वारा ही होती है इसका मतलब है Cost per click.

Keyword placement

एक ब्लॉग के लिए keyword research करने के बाद अब number आता है keyword placement का क्यू की एक ब्लॉग मे keyword placement भी बहुत जरूरी है। तो एचएम बताते है की किन – किन जगहो पर keyword placement किया जाना चाहिए।

  1. Blog title में keyword का use किया जाना चाहिए
  2. ब्लॉग के पहले paragraph में main keyword रखना चाहिए और उसे bold या italic भी कर सकते है, जिस से Google को ये पता चलता है, की पोस्ट किस टॉपिक पर है।
  3. Blog के heading और subheading (H2, H3) मे भी main keyword use करना चाहिए।
  4. Blog के beech मे भी main keyword का use करना चाहिए, और साथ ही साथ ब्लॉग में related keyword या LSI keyword का भी use करना चाहिए।
  5.  Blog के footer मे keyword का use करना चाहिए। सभी keyword को natural तरीके से use करना चाहिए।  
  6. Image के Alt tag मे main keyword use करना चाहिए।
  7. Blog के permalink (URL) में main keyword use करना है।
  8. Blog के description मे main keyword use करना है।

Keyword Density kya hai in SEO

किसी पूरे Article या blog में एक keyword कितनी बार use किया गया है यही Keyword Density है। आपके article की length के according keyword density होती है।
Same keyword अगर बहुत बार use किए है तो Google keyword stuffing का error दे देता है, और आपके page को search मे show नहीं करता है। अब एक सवाल आपके मन मे जरूर होगा की keyword density कितनी होनी चाहिए, तो आपको बता दे की Google ने अभी तक Keyword Density के बारे में Google ने कोई rule नहीं बनाया है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं की आप same keyword एक ही पोस्ट में बहुत बार use करें, ऐसा करने पर आप keyword stuffing की catogery में आ जाते हैं, अगर आप चाहते हैं, की ऐसा न हो तो आप को 1% se 2% ही keyword use करना चाहिए।
जैसे aapka blog 500 word का है तो 2% के हिसाब से 10 हुआ इसका मतलब आप 500 word के आर्टिक्ल मे 10 बार same keyword use कर सकते हैं।

SEO Ke liye keyword kyu jaruri hai-Importance of Keywords

Aapki site पर traffic, Google या अन्य search engine के thru ही आता है। अब आप सोच रहे होंगे वो केसे, जब भी कोई user Google में कुछ टाइप करता है तो Google अपने data base में उस keyword से related sites को find करता है। क्यू की Google किसी भी साइट को keyword के जरिये ढूंढता है, अगर आपने अपनी साइट में user के द्वारा सर्च किए गए keyword का use किया है तो Google आपकी साइट को सर्च रिज़ल्ट में शो कर देगा। जिस से user आपकी साइट पर visit कर लेगा। जब आपकी साइट पर user visiting की संख्या बड़ जाती है तो Google में आपकी साइट की रेंकिंग भी बढ़ने लगती है जिससे गूगल आपकी साइट को first page में पहुँचा देता है।
लेकिन aapko main keyword कहाँ और कैसे use करना है, ये बहुत बड़ा factor है। इसलिए keyword SEO भी जरूरी है जिसके बारे मे हम आपको आगे बताएँगे की main keyword कहाँ और कैसे use करना है।  

हमने अब तक ये तो पढ़ा की keyword kya hai और साथ ही साथ ये भी कई बार main keyword का भी जिक्र सुनने मे आया है। तो चलिये जानते है main keyword या focus keyword kya hota hai

Focus keyword kya hai

ऐसे short tail या long tail keyword जिनको target karke ham apna article या post को लिखते है, इसी को focus keyword कहते हैं। जैसे कोई keyword है- online paise kese kamaye, तो हम अपनी post इसी पर लिखेंगे और अपनी heading भी इसी keyword के related use करेंगे।  

हम अपनी post या blog में एक से ज्यादा keyword भी target कर सकते हैं लेकिन ये हमारी post की length पर depend करता है, post जितनी लंबी होगी उसमे हम 1 से ज्यादा keyword target कर सकते है, लेकिन अगर पोस्ट छोटी है, तो ज्यादा keyword target करना मुश्किल हो जाता है।  

इसलिए हमेशा अपने blog या article को long लिखना चाहिए ताकि हम ज्यादा से ज्यादा keyword target कर सके जिस से हमारी पोस्ट पर ज्यादा traffic आए और पोस्ट Google मे rank हो।

Frequently asked questions (FAQ)

◆ कीवर्ड क्या है समझाइए?  

जब हम किसी topic को internet पर सर्च करते हैं, तो search करने में जो word use किए जाते हैं, वो keyword होते हैं, blogging में keyword का विशेष महत्व है, Google भी keyword से ही समझ पता है, की user क्या सर्च करना चाहता है। या आपकी post या Blog किस बारे मे है।

कीवर्ड कैसे काम करते हैं?  

Aapki site पर traffic, Google या अन्य search engine के thru ही आता है। जब भी कोई user Google में कुछ टाइप करता है तो Google अपने data base में उस keyword से related sites को find करता है। क्यू की Google किसी भी साइट को keyword के जरिये ढूंढता है, अगर आपने अपनी साइट में user के द्वारा सर्च किए गए keyword का use किया है तो Google आपकी साइट को सर्च रिज़ल्ट में शो कर देगा।

◆ 3 प्रकार के कीवर्ड क्या हैं?  

Keyword बहुत प्रकार के होते है। लेकिन सही मायने में keyword मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं।

  • Short Tail Keywords 
  • Long Tail Keywords 
  • LSI Keywords

हिंदी और अंग्रेजी दोनों में कीवर्ड कैसे प्राप्त करें?

जब भी आप कोई blog या article लिखते है तो हम को उस blog या article से जुड़े keyword research करते है। Kisi article को google में अच्छी ranking दिलाने के लिए कौन से keyword पर article likhe या हम जिस post को लिख रहे है उसके लिए कोन सा keyword अच्छा रहेगा इसी प्रक्रिया को Keyword research कहते है।
Keyword research करने के लिए हमको कुछ tools की जरूरत पड़ती है। keyword research के कुछ tool free होते हैं, कुछ paid होते हैं।

रिसर्च टूल्स क्या होते हैं 

Keyword research करने के लिए हमको कुछ tools की जरूरत पड़ती है। keyword research के कुछ tool free होते हैं, कुछ paid होते हैं।
इनमे से कुछ tools इस प्रकार हैं, और साथ ही ये बताया गया है की वो tool free हैं या paid Google Keyword Planner

Ubersuggest
SEMRush
Ahref

ये tools हमको Key word का search volume, Key word competition, Key word CPC बताते है जिससे हमको ये पता चलता है की अभी उस keyword की क्या position है।

◆ कीवर्ड कैसे बनाएं?  

किसी article को लिखने के लिए हम 3 प्रकार के keyword का use करते है, Short Tail Keywords, Long Tail Keywords, LSI Keywords फिर keyword tool के द्वारा Key word का search volume, Key word competition, Key word CPC चेक करते है।
New blogger ध्यान रखें की Key word का search volume 500 से कम हो, Key word competition 25 से कम हो, और हो सके तो Long Tail Keywords और LSI Keywords पर काम करें

Conclusion

दोस्तों आज इस में हमने जाना की Keyword Kya hai और यह कितने प्रकार का होता है? के बारे में जाना। अब आपको समझ आ गया होगा की keyword kya hai. Aur साथ ही ये भी समझ आ गया होगा की keyword ka use और उसका SEO kaise करते है जिसकी सहायता से हम अपने blog को Google के search मे Top 5 मे rank करा सकते है। उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट जरूर अच्छी लगी होगी। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ निचे दिए गए social media handle button से ज़रूर share करें। दोस्तों हमारे द्वारा दी गयी जानकारी में हमसे कोई भी कमी हुई हो तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में  में जरूर बताएं की आपको Keyword Kya hai के बारे में दी गई जानकारी कैसी लगी धन्यवाद।

 

Tags: keyword meaning in hindi, keyword tool, keyword in hindi and english, google keyword